Bihar: हमें उचित सम्मान नहीं मिला तो...पशुपति पारस ने NDA छोड़ने की दी धमकी! कहा- 5 सांसदों पर विचार करे बीजेपी

पशुपति कुमार पारस ने कहा- अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

Bihar: हमें उचित सम्मान नहीं मिला तो...पशुपति पारस ने NDA छोड़ने की दी धमकी! कहा- 5 सांसदों पर विचार करे बीजेपी
(photo : X)

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला फिर उलझता  नजर आ रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी (RLJP) ने इसमें पेंच फंसा दिया है. सीट शेयरिंग का फार्मूला उन्हें मंजूर नहीं है, जिसमें चिराग पासवान को पांच जबकि पारस की पार्टी को 0 सीट दी गई है.

पार्टी के सामने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में पशुपति पारस के आवास पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है. इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है...जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के 5 सांसदों पर पुणः विचार करें. हम लिस्ट का इंतजार करेंगे. घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है..." वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा ने हमारे साथ अन्याय किया है इसलिए हमारे सारे विकल्प खुले हैं.

सीट शेयरिंग में बताया गया कि भाजपा को 17, जदयू को 16, लोजपा राम विलास को पांच, हिंदुस्तानी एवं मोर्चा को एक और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ना है. वहीं पशुपति कुमार पारस को राज्यसभा या राज्यपाल का पद और उनके भतीजे समस्तीपुर सांसद प्रिंस पासवान को बिहार सरकार में मंत्री का ऑफर दिया गया.


संबंधित खबरें

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Assembly Polls: बिहार में 18 लाख वोटर मृत, 7 लाख लोगों के नाम दो स्थानों पर, EC ने जारी किए आंकड़े

दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान Air India के फ्लाइट में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

\