बिहार: नीतीश कुमार की पार्टी JDU के 2 सांसदों का मोदी कैबिनेट में मंत्री बनना तय!

जद (यू) के एक नेता ने बताया कि नीतीश ने सुबह शाह से मुलाकात की और मोदी सरकार के मंत्री पद को लेकर चर्चा की.

सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में मिली सफलता से उत्साहित जनता दल (युनाइटेड) केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी स्थान मिलने को लेकर उत्साहित है. बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. जद (यू) के एक नेता ने बताया कि नीतीश ने सुबह शाह से मुलाकात की और मोदी सरकार के मंत्री पद को लेकर चर्चा की. इस बीच जद (यू) के सूत्रों का कहना है कि पार्टी के दो सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में मंत्री बनना तय है. इस बीच शाम को दिल्ली स्थित नीतीश कुमार के आवास पर जद (यू) की बैठक होने वाली है, जिसमें मंत्री बनने वाले नेताओं के नाम तय किए जाएंगे.

जद (यू) के प्रधान सचिव के सी त्यागी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तय करना है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यह अधिकार क्षेत्र है. इसमें बोलने का मेरा कोई अधिकार नहीं." नीतीश कुमार पहले ही संकेत दे चुके हैं कि हम राजग में हैं और पार्टी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली है. इस बीच, मुंगेर से नवनिर्वाचित सांसद ललन सिंह के मंत्री बनने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. यह भी पढ़ें- बिहार: पटना में राबड़ी देवी के घर पर हुई महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस का एक भी नेता नहीं हुआ शामिल

लोकसभा 2019 के चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भाजपा और जद(यू) ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़े थे, जबकि लोजपा ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इसमें भाजपा ने सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि जद (यू) ने 17 में से 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. लोजपा ने भी सभी छह सीटों पर जीत का परचम लहराया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\