Bihar: नीतीश कुमार किसी भी गणित से नहीं बन पाएंगे CM, इस बार 42 से भी कम विधायक, प्रशांत किशोर का दावा
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार है कि वोट मेरे पास हो न हो, किसी को भी जनता वोट देगी, मुख्यमंत्री हम ही बनेंगे.
समस्तीपुर, 4 अगस्त: चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार है कि वोट मेरे पास हो न हो, किसी को भी जनता वोट देगी, मुख्यमंत्री हम ही बनेंगे.
उन्होंने समस्तीपुर में दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इस अहंकार को जनता इतने सिरे से खत्म करेगी कि जदयू का नाम लेना वाला कोई नहीं बचेगा. नीतीश के प्रति लोगों का गुस्सा भयावह है.
समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार 2015 के बाद कई बार पलटी मारकर अपना हित-अहित कर चुके हैं. आज समाज का हर वर्ग जान गया है कि उनको किसी से मतलब नहीं है, बस इन्हें मुख्यमंत्री बने रहना है और फेविकोल लगाकर कुर्सी से चिपके रहना है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अहंकार इस बात का है कि 42 विधायक होने के बाद भी ये मुख्यमंत्री बने ही रहते हैं. अगर आप देखियेगा तो JDU के 117 विधायक हुआ करते थे. वहां से घटकर 72 हुए इसके बाद 72 से उलटकर 42 में आ पहुंचे हैं.
किशोर ने दावा करते हुए कहा कि अगली बार जनता इतना कम विधायक देगी कि कोई गणित और जुगाड़ इनको मुख्यमंत्री नहीं बना पाएगा.