बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को JDU की नसीहत- सरकार काम करने से चलती है, आलोचना से नहीं
बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय (से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. बिहार में बाढ़ और राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति पर जारी सियासत पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर रोटी सेंकना ठीक नहीं होता. गिरिराज के बयान की तरफ इशारा करते हुए वशिष्ठ ने कहा कि आपस में बयानबाजी ठीक नहीं होती है.
बिहार (Bihar) जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ( Vashishtha Narayan Singh) ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय (Begusarai) से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पर निशाना साधा है. बिहार में बाढ़ (Floods) और राजधानी पटना (Patna) में जलजमाव की स्थिति पर जारी सियासत पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर रोटी सेंकना ठीक नहीं होता. गिरिराज सिंह के बयान की तरफ इशारा करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आपस में बयानबाजी ठीक नहीं होती है. उन्होंने कहा कि सरकार काम करने से चलती है आलोचना करने से नहीं.
इससे पहले गिरिराज सिंह पर लगाम लगाने के लिए जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि गठबंधन सहयोगियों के बीच इस तरह की 'जुबानी जंग' ठीक नहीं है, खासकर तब जब अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार पर बोला बड़ा हमला, कहा- 'ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को'.
दरअसल, गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश के कारण हुए जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था कि ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को. गिरिराज से यह पूछे जाने पर कि पटना में जलजमाव के लिए कौन जिम्मेवार है, उन्होंने कहा कि अगर गंगा नदी की बाढ़ से यह शहर डूबा होता तो कोई बात होती, कहीं न कहीं कुव्यवस्था इसकी आड़ में है.