Bihar Municipal Polls: बिहार में निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, 18 और 28 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को नगरपालिका चुनावों की नई तारीखों की घोषणा की.

Vote (Photo: ANI)

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022, पटना, 30 नवंबर: बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को नगरपालिका चुनावों की नई तारीखों की घोषणा की. नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Polls 2022 ) की नई तारीख का एलान हो गया है. बिहार निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक पत्र जारी किया है, जिसमें नई तारीख दी गई है. जिले के सभी डीएम के नाम पत्र लिखा है. Gujarat Elections 2022: कांग्रेस उम्मीदवार ने दाखिल किया हलफनामा, कहा- जनता का विश्वास नहीं तोड़ूंगा

पत्र के मुताबिक 18 दिसंबर को पहले चरण में मतदान होना है. इसकी 20 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 28 दिसंबर को होगी जिसकी 30 को काउंटिंग की जाएगी.

बिहार सरकार ने अक्टूबर में ही कमेटी का गठन कर लिया था. उसकी रिपोर्ट सौंपने पर ही चुनाव कराने की बात कही गई थी. उस वक्त पहले चरण के चुनाव की तारीख 10 दिसंबर रखी गई थी. वहीं दूसरे चरण के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होना था.  इसपर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. अति पिछड़ा आयोग के कमेटी बनाने को लेकर विवाद छिड़ा था. वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब तक राज्य सरकार तीन जांच की अहर्ता पूरी नहीं कर लेती तब तक राज्य के चुनाव में ओबीसी सीट को जनरल मानकर ही टिकट दी जाएगी.

30 दिसंबर को ही राज्य सरकार द्वारा गठित डेडिकेटेड कमीशन की रिपोर्ट नगर विकास एवं विभाग ने बिहार निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन सौंपी है. इसके बाद निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.

Share Now

\