Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 7 उम्मीदार निर्विरोध निर्वाचित, चार NDA और 3 आरजेडी के प्रत्याशी थे मैदान में
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits file)

Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए सभी सात प्रत्याशियों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सभी सात नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया. सोमवार को प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. किसी के नाम वापस नहीं लिए जाने के बाद सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

सात सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों ने ही नामांकन का पर्चा दाखिल किया था, जिसके बाद ही निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था. निर्वाचित घोषित होने वालों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अशोक कुमार पांडेय, मुन्नी रजक और कारी सोहेब जबकि जदयू के दो उम्मीदवार अफाक अहमद खान और रवींद्र प्रसाद सिंह और भाजपा की ओर से हरि सहनी और अनिल शर्मा शामिल हैं. यह भी पढ़े: Bihar MLC Election Result Update: बीजेपी का चला जादू, NDA को 24 में से 10 सीटों पर मिली सफलता, पटना और गया में RJD विजयी- जानें कौन कहां से जीता

निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपे जाने के दौरान एनडीए उम्मीवारों के साथ भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जदयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.