Bihar Panchayat Election 2021: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दिए संकेत, '2 से ज्यादा बच्चों वाले नहीं लड़ पाएंगें पंचायत चुनाव'
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Bihar Panchayat Election 2021: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ( Minister Samrat Chaudhary) ने मंगलवार को संकेत दिए कि दो से ज्यादा बच्चों वाले राज्य में पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में दो से ज्यादा बच्चे वालों को नगर निकाय का चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है. बिहार में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है. अब सरकार इस नियम को ग्राम पंचायतों तक ले जाना चाहती है.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जब भी यह कानून बनेगा तो उसे लागू होने में एक साल लगेगा. यह नियम एक साल बाद ही प्रभावी होगा. यह तैयारी साल 2026 के लिए की जाएगी, लेकिन ये साफ है कि देश में अब इस तरह का कानून बनाने की बेहद ज्यादा जरूरत है. यह भी पढ़े: UP Population Control Bill: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार पहले बताये, उनके मंत्रियों के कितने वैध और अवैध बच्चे हैं?

मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर चौधरी ने कहा, "राज्य में दो से ज्यादा बच्चे वालों को नगर निकाय का चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है. उस समय पंचायत में शिक्षा कम होने के कारण यह फैसला टाल दिया गया था, लेकिन अब इसे लागू करने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सोमवार को अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि इसके लिए कानून लाना जरूरी नहीं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने से बहुत लाभ नहीं होने वाला है. इसके लिए महिलाओं को शिक्षित और जागरुक करना जरूरी है.

उल्लेखनीय है कि बिहार में अगस्त-सितंबर तक पंचायत चुनाव की घोषणा संभावित है। राज्य में कोरोना के कारण पंचायत चुनाव टल गया है.