Bihar: लालू यादव ने पासवान के बयान को बताया सही, बोले 'कुर्सी के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश कुमार
लालू पटना रवाना होने के पूर्व दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान द्वारा नीतीश के लिए दिए गए बयान को सही ठहराते हुए कहा कि छेदी पासवान ठीक कह रहे हैं.
पटना/दिल्ली, 8 फरवरी: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की 10 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी (Rashtriya Janata Dal) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) मंगलवार को पटना पहुंचने वाले हैं. लोकतंत्र को परिवारवादी पार्टियों से खतरा, कांग्रेस शहरी नक्सलियों के कब्जे में: प्रधानमंत्री
इससे पहले दिल्ली में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा (BJP) के सांसद छेदी पासवान ठीक कह रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं.
लालू पटना रवाना होने के पूर्व दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान द्वारा नीतीश के लिए दिए गए बयान को सही ठहराते हुए कहा कि छेदी पासवान ठीक कह रहे हैं. नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि राजद छोड़िए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं.
लालू ने कहा कि वे पटना में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. उसके बाद 15 फरवरी को रांची में राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन है.
लालू ने पार्टी की कमान तेजस्वी को सौंपे जाने के किसी भी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं.
इधर, यूपी चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में लालू प्रसाद ने कहा कि इस बार यूपी से भाजपा का सफाया हो जाएगा. यूपी और देश के लोग भाजपा के झूठ से मुक्ति चाहते हैं. लालू ने इस दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा और जदयू लोगों को बरगला रहे हैं.