Bihar By Election 2024: जीतनराम मांझी की बहू दीपा की राजनीति में एंट्री, बिहार के इमामगंज सीट से NDA की होंगी उम्मीदवार
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बेटा राजनीति में तो हैं ही, वहीं उनकी बहू दीपा माझी की भी राजनीति में एंट्री हो गई है.
Bihar By-Election 2024: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बेटा संतोष कुमार मांझी राजनीति में तो हैं ही, वहीं उनकी बहू दीपा माझी की भी राजनीति में एंट्री हुई है. झारखंड के साथ ही बिहार के चार सीटों पर 13 नवम्बर को होने वाले विधानसभा का उपचुनाव में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की तरफ से एनडीए की तरफ से इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी की बहू की दीपा NDA की उम्मीदवार होंगी. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के साथ ही NDA की तरह से उनके नाम का इलान हो गया है.
दीपा मांझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं. अब तक बिहार की चार विधानसभा सीटों में इमामगंज सीट पर सस्पेंस बना हुआ था कि कौन उमीदवार होगा. लेकिन जीतनराम मांझी की बहू दीपा के नाम के ऐलान के बाद इस सीट से उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस ख़त्म हो गया. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Election 2024 Date: चुनाव आयोग का ऐलान, महाराष्ट्र में 1 और झारखंड में 2 चरण में होंगे मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजें; VIDEO
जीतनराम मांझी के MP चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है यह सीट:
बिहार की इमामगंज सीट केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी और एनडीए की ओर से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इस पर दावा ठोका था. जिसे एनडीए के नेताओं ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के दावे को मंजूर करते हुए जीतनराम मांझी की बहू की दीपा को चुनाव मैदान में उतरने को राजी होगा.
जीतनराम मांझी के बेटे संतोष बिहार सरकार में मंत्री है.
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी जहां लोकसभा चुनाव जीतने पर केंद्र में मंत्री हैं. वहीं उनके बेटे और संतोष मांझी बिहार सरकार में मंत्री हैं. अब जीतनराम मांझी के परिवार से राजनीति में तीसरी इंट्री उनके बहू की हुई है.