चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में FIR दर्ज, नकल करने लगा आरोप

चुनावी रणनीतिकार (Political Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, दरअसल प्रशांत किशोर पर बिहार (Bihar) के पटना (Patna) के पाटलिपुत्र थाने में जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम ने यह मामला दर्ज कराया है. शाश्वत गौतम नाम के इस शख्स ने प्रशांत किशोर पर 'बात बिहार की' कंटेंट के कॉपी का आरोप लगाते हुए थाने में धारा 94/20 के तहत मामला दर्ज कराई है. इसमें एक ओसामा नाम एक शख्स का नाम और भी शामिल है. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रशांत किशोर (Photo Credit-IANS)

पटना:- चुनावी रणनीतिकार (Political Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, दरअसल प्रशांत किशोर पर बिहार (Bihar) के पटना (Patna) के पाटलिपुत्र थाने में जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम ने यह मामला दर्ज कराया है. शाश्वत गौतम नाम के इस शख्स ने प्रशांत किशोर पर 'बात बिहार की' कंटेंट के कॉपी का आरोप लगाते हुए थाने में धारा 94/20 के तहत मामला दर्ज कराई है. इसमें एक ओसामा नाम एक शख्स का नाम और भी शामिल है. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

खबरों के मुताबिक शाश्वत गौतम ने एक प्रोजेक्ट बनाया था जो 'बिहार की बात' के नाम था. जिसे लेकर कहा गया था कि इसे आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इसी बीच ओसामा ने इस्तीफा दे दिया जिसके पास शाश्वत गौतम का प्रोजेक्ट बिहार की बात थी. रिपोर्ट की माने तो शाश्वत गौतम के इस प्रोजेक्ट को प्रशांत किशोर को दे दिया था. जिसे प्रशांत किशोर ने अपनी वेबसाइट पर डाल दिया

गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव के संभावित समय से आठ महीने पहले से ही राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. राजनीतिक दल जहां अपने महागठबंधन में अपनी ताकत और अपनी पकड़ बनाने के लिए जोर लगाए हुए हैं. वहीं इन सभी के बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जनता दल-युनाइटेड (JDU) से निकाले जाने के बाद अब अपनी सियासी संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. प्रशांत किशोर लगातार सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करते आए हैं. इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं पर भी हमलावर हुए हैं. इतना ही नहीं वर्तमान में प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लिए चुनाव बिसात बिछा रहे हैं.

Share Now

\