Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- 10 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए अगर सीएम से लेकर मंत्रियों तक के वेतन में कटौती करनी पड़ी तो करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा- 10 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए अगर सीएम से लेकर मंत्रियों तक के वेतन में कटौती करना पड़ेगा तो किया जायेगा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credits ANI)

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दूसरे चरण के लिए 94 सीटों के लिए कल यानि मंगलवार को वोट डालें जाएंगे. जिसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. वहीं नेता अब तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए लग गए हैं. वहीं इस चुनाव में जीत के लिए नेताओं की तरफ से मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े- बड़े वादे किये गए हैं. महागठबंधन में शामिल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र में बिहार के लोगों से वादा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. जिसका विपक्ष मजाक उड़ा रहा हैं. वे इतने ज्यादा संख्या में नौकरी लोगों को कहा से देंगे. जिसका तेजस्वी उन्होंने जवाब दिया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार को एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि बिहार में दस लाख लोगों को नौकरी देने के लिए उन्होंने जो वादा किया है. यदि उनकी राज्य में सरकार बनती है इसके लिए अगर मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में कटौती करने की आवश्यकता पड़ी, तो वो भी किया जाएगा. लेकिन लोगों को नौकरी दिया जाएगा. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: विपक्ष पर भड़के सुशील कुमार मोदी, पूछा-10 लाख लोगों के लिए कहां से लाएगा 58,415.06 करोड़ रुपये

बता दें कि जहां आरजेडी बिहार के युवाओं को दस लाख नौकरी देने का वादा किया है. वहीं बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया हैं कि यदि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो 19 लाख लोगों को नौकरी देने के साथ ही अच्छी सड़क, लाईट पानी स्वास्थ्य की सुविधा दी जाएगी. हालांकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए के इस घोषणा को लेकर सवाल उठाया कि एनडीए का सिर्फ यह लुभावने वादे हैं. जीत के बाद एनडीए बिहार में कुछ नहीं करने वाली हैं.

Share Now

\