Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस के बाद BJP ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी-अमित शाह, सीएम योगी समेत ये दिग्गज नेता हैं शामिल
बिहार में जीत के लिए बीजेपी की तरफ से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हुई हैं.
Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गई हैं. ताकि चुनाव को जीता जा सके. बिहार में जीत का फतह हासिल करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जय प्रकाश जयंती के मौके पर 'मोक्षस्थली' बिहार के गया से चुनाव की शुरुवाती की. इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव दोस्ती, यारी, जाति विरादरी के लिए नहीं होता है, बल्कि समाज और इलाके के विकास के लिए होता है. वहीं बिहार में जीत के लिए रविवार को बीजेपी (BJP) की तरफ से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हुई हैं.
बीजेपी की जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फड़नवीस और अन्य नेताओं के नाम सूची में शामिल हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत इन 30 दिग्गजों का नाम शामिल
यहां देखें पूरी लिस्ट:
वहीं बीजेपी से पहले कांग्रेस शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 30 स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी की थी.