Bihar Election Results 2020: चुनाव परिणाम से उत्साहित बीजेपी में अपना CM बनाने की उठने लगी मांग, बीजेपी SC मोर्चा के अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने कहा- उनके पार्टी का हो मुख्यमंत्री

बिहार बीजेपी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने कहा उनके पार्टी का ही सीएम होना चाहिए

प्रतिकात्मक तस्वीर (Twitter)

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही वोटों की गिनती जारी हैं. अभी तक के आए चुनाव परिणाम के अनुसार एनडीए महागठबंधन से काफी आगे चल रही हैं. 5 बजे तक के रुझान के अनुसार एनडीए में शामिल जेडीयू 41 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जेडीयू से करीब दुगना 77 सीटो पर आगे हैं. बिहार में बीजेपी और जेडीयू जरूर साथ मिलकर चुनाव लड़ी हैं. लेकिन चुनाव परिणाम के रुझान जिस तरफ से आ रहे है. उसको देखते हुए बीजेपी में खुद के पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाने लगी है.

बिहार बीजेपी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित कुमार चौधरी (Ajit Kumar Chaudhary) ने कहा कि बीजेपी की सबसे ज्यादा सीटें मिलने को लेकर पार्टी के कार्यकता काफी उत्साहित हैं. इसलिए पार्टी की कार्यकर्ताओं की भावना है कि बीजेपी का ही सीएम होना चाहिए. हालांकि चौधरी के बयान को को बीजेपी के नेताओं ने उनका व्‍यक्तिगत बयान बाताया है. उनके बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अजीत चौधरी की बात पार्टी का मत नहीं है. बिहार बीजेपी के अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने भी उनके इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि इस बारे में पहले ही पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा सार्वजनिक रूप से कहा चुके हैं कि एनडीए को बिहार में जेट मिलती हैं तो राज्य का सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. यह भी पढ़े: Bihar Election Results 2020: रुझानों में एनडीए ने की जोरदार वापसी, जानिए किस तरह तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को पछाड़ा

वहीं अजित चौधरी के बयान के बाद जेडीयू नेता के.सी.त्‍यागी ने का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेता पहले ही घोषित कर चुके हैं कि कम सीटें होने के बाद भी नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. इसलिए सीएम पद को लेकर मांग करना गलत हैं. हालांकि वोटों की गिनती अभी भी जारी हैं. लोगों को चुनाव परिणाम के अंतिम रुझान आने तक लोगों को जीत को लाकर इंतजार करना चाहिए.

Share Now

\