Bihar Election Results 2020: पीएम मोदी ने NDA को मौका देने के लिए बिहार के लोगों का जताया आभार, अमित शाह बोले- देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक

पीएम मोदी ने एनडीए को फिर से मौका देने के लिए बिहार के लोगों का आभार जताया हैं

अमित शाह व पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार चुनाव के वोटों की गिनती आखिरी चरण में है और चुनाव आयोग रात 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर अंतिम नतीजों का ऐलान करने वाला है.  इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बीजेपी की जीत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने विकास के लिए निर्णायक फैसला सुनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है.  रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.

पीएम मोदी ने एनडीए की जीत को लेकर वहीं दूसरे एक ट्वीट में कहा कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का एनडीए को अवसर मिला.  यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा. यह भी पढ़े: Bihar Elections Results 2020: RJD ने किया 119 सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर नहीं दे रहे हैं सर्टिफिकेट, नीतीश कुमार पर लगाया धांधली का आरोप

पीएम मोदी का ट्वीट:

बिहार में एनडीए की जीत को लेकर पूर्व बीजेपी अमित शाह ने भी बिहार के लोगों ने प्रति आभार व्यक्त किया हैं.  उन्होंने  ट्वीट कर कहा- कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया है. यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है। यह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है.

वहीं चुनाव आयोग की एक बजे होने वाली पीसी से पहले आयोग द्वारा बिहार की 183 सीटों के नतीजे घोषित किया गए हैं. जिसमें  एनडीए को 90 और महागठबंधन को 86 सीटें मिलीं. वहीं अंतिम परिणाम  चुनाव आयोग को घोषित करना है. वहीं चुनाव परिणाम की बात करे तो एनडीए  बहुमत के पास पहुंचती नजर आ रही हैं. हालांकि महागठबंधन भी बहुमत के आसपास उसके आंकड़े हैं.

Share Now

\