Bihar Election Results 2020: नतीजों से पहले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले- बिहार की जनता ने बदलाव के लिए किया वोट
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया
Bihar Election Results 2020: बिहार में तीनों चरणों के लिए विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती दस नवंबर को होने वाली हैं. वहीं एग्जिट पोल (Exit Poll) में महागठबंधन को प्रचंड जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (Congress) और वामपंथी दल शामिल हैं. संभावनाएं जताई गई हैं कि महागठबंधन नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को पछाड़ते हुए 243 सदस्यीय विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने में सफल होगी.
वहीं बिहार में चुनाव परिणाम के नतीजों से पहले ही आरजेडी के साथ ही महागठबंधन एनडीए पर हमला कर रही हैं. रविवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट डाला है. एक थकी-हारी बीजेपी और जदयू की सरकार जिसने बिहार को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया था. उम्मीद है जनता ने उसे बदलकर एक नई, युवा, तेज तर्रार और नई ताकत वाली सरकार के लिए मत डाला है. यह भी पढ़े: Bihar Exit Polls 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA और महागठबंधन को मिले मिश्रित जनसांख्यिकीय वोट- आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल
सीएनएन न्यूज 18-टूडेज चाणक्य के भविष्यवाणी के अनुसार महागठबंधन 243 सीटों में से 180 सीट जीत सकता है, जबकि एनडीए महज 55 सीटों पर सिमट सकता है. इसने भविष्यवाणी की कि अन्य को बिहार चुनाव में चार से 12 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल की भविष्यवाणी के अनुसार, तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि महागठबंधन प्रदेश में 139 से 161 सीटें जीतने जा रहा है. (इनपुट आईएएनएस)