बिहार: नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, इन 8 को बनाया जा सकता है मंत्री
कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी.
बिहार (Bihar) में नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) आज होने जा रहा है. दरअसल, जुलाई 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ सरकार बनाने के बाद ये नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार होगा. रिपोर्टे के मुताबिक, जनता दल युनाइटेड (JDU) के कई विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुए मंत्री पद भरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज कैबिनेट का विस्तार करेंगे. रविवार को सुबह 11.30 बजे राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. कैबिनेट विस्तार के तहत जेडीयू कोटे के आठ विधायकों और विधान पार्षदों को जगह मिलेगी. हालांकि अभी नीतीश कैबिनेट के 11 मंत्रिपद खाली हैं.
कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी. आज जिन आठ विधायकों और विधान पार्षदों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई जाएगी उनमें जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार, कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में आए विधान पार्षद अशोक चौधरी, संजय झा, श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, रामसेवक सिंह और लक्ष्मेश्वर राय शामिल हैं. इस बीच सूत्रों का कहना है कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया जा सकता है.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों के लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा था. लोकसभा चुनाव में नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सफलता मिली है, जबकि आपदा व लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चन्द्र यादव को मधेपुरा से और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस को हाजीपुर से जीत हासिल हुई है. यह भी पढ़ें- क्या 2020 विधानसभा चुनावों से पहले फिर करवट लेगी बिहार की सियासत? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सभी की नजर
इससे पहले ही कथित सृजन घोटाले में नाम आने के कारण मंजू वर्मा को समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से नीतीश मंत्रिमंडल में कोई भी महिला सदस्य नहीं है.
आईएएनएस इनपुट