Bihar Cabinet Meeting: बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज 11 बजे बैठक, नौकरी सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बिहार के सीएम की शपथ नीतीश कुमार ने ले ली है. एनडीए में शामिल सभी दलों का मंत्रिमडल में समावेश है. वीआईपी के मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी की हम के संतोष सुमन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसी बीच खबर है कि मंगलवार यानि आज सुबह 11 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में नौकरी सहित तमाम वादे जो सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान किये थे उनपर चर्चा हो सकती है.

नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 17 नवंबर. बिहार के सीएम की शपथ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ले ली है. एनडीए में शामिल सभी दलों का मंत्रिमडल में समावेश है. वीआईपी के मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) , जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की हम के संतोष सुमन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसी बीच खबर है कि मंगलवार यानि आज सुबह 11 बजे नीतीश कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में नौकरी सहित तमाम वादे जो सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान किये थे उनपर चर्चा हो सकती है.

ज्ञात हो कि बिहार में नौकरियों का मुद्दा चुनाव में छाया रहा है. लगातार तेजस्वी यादव इस मसले पर सरकार को घेरते आए हैं. साथ ही युवाओं की तादात सूबे में सबसे अधिक है इसलिए नौकरी देने का मुद्दा नीतीश सरकार की प्राथमिकता है. राज्य में बेरोजगारी दर देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है. यह भी पढ़ें-Bihar: देवेंद्र फडणवीस बोले- सुशील मोदी जी को नई जिम्मेदारी दी जाएगी, पार्टी उनके बारे में सोचेगी

वहीं दूसरी तरफ अब प्रोटेम स्पीकर पद बिहार में मनोनीत किया जाएगा. 23 नवंबर को बिहार की नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है. इसी दिन प्रोटेम स्पीकर सबसे पहले मनोनीत होगा. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकार ही सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली है.

Share Now

\