![बिहार: महागठबंधन पर तेजस्वी ने खोई पकड़, हम और VIP के बाद कांग्रेस ने भी की बगावत, उपचुनाव में 5 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार बिहार: महागठबंधन पर तेजस्वी ने खोई पकड़, हम और VIP के बाद कांग्रेस ने भी की बगावत, उपचुनाव में 5 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/pjimage-2019-05-04T152848.040-380x214.jpg)
बिहार (Bihar) में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. हालांकि उपचुनाव के पहले ही महागठबंधन (Mahagathbandhan) बिखर गया है. महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बाद कांग्रेस (Congress) ने भी उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी ने उपचुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने सभी पांच विधानसभा सीटों को जीतने का विश्वास व्यक्त किया है.
दरअसल, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के नेतृत्व में बुधवार शाम को पटना में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि उपचुनाव में कांग्रेस उपचुनाव अकेले लड़ेगी और सभी 5 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पांचों सीटों पर उम्मीदवारों का नाम भी तय हो गया है. यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: महागठबंधन में दरार, नाथनगर सीट पर मांझी की दावेदारी के बावजूद RJD ने उतारा अपना उम्मीदवार.
गौरतलब है कि बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और बेलहर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले होने वाले इस उपचुनाव को 'सेमीफाइनल' के तौर पर देखा जा रहा है.