बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 26 मार्च (शुक्रवार) को बंद का आह्वान किया है. दरअसल, बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में हुई घटना को लेकर आरजेडी 26 मार्च को काला दिवस मनाएगी और बिहार बंद करेगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहार बंद. बिहार विधानसभा में सीएम द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के विरुद्ध कल, 26 मार्च को पूरे महागठबंधन ने बिहार बन्द का आह्वान किया है. सभी बिहारवासी इस बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस अहंकारी सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करें.'
तेजस्वी ने कहा कि सदन में बंदूक की नोंक पर विधेयक पास कराया गया. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अब जेडीयू पुलिस हो गई है. उन्होंने सत्ता पक्ष को चेतावनी वाले लहजे में कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं. लड़ाई चलती रहेगी. पटना में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि, "पुलिस की बंदूक के नोंक पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 2021 विधेयक पास कराया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी हाल में बिहार सरकार को इस कानून को वापस लेना पड़ेगा या इसमें संशोधन करना पड़ेगा." यह भी पढ़ें- बिहार में 'बवाल' के बीच नीतीश कुमार पर जमकर बरसा लालू परिवार, तेजस्वी यादव बोले- वो दिन भी आएगा जब.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
बिहार बंद
बिहार विधानसभा में CM द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण,विधायकों की पिटाई,बेरोजगारी, महँगाई,किसान बिल के विरुद्ध कल, 26 मार्च को पूरे महागठबंधन ने बिहार बन्द का आह्वान किया है।
सभी बिहारवासी इस बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस अहंकारी सरकार के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करें। pic.twitter.com/jCx3XNWysj
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 25, 2021
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि 26 मार्च को किसान संगठनों का भारत बंद है. विधानसभा में विधायकों के साथ हुए अत्याचार के विरोध में तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर 26 मार्च को महागठबंधन द्वारा बिहार बंद का एलान किया जाएगा. पार्टी इस दिन काला दिवस मनाएगी.
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि ऐसी घटना विधानसभा में नहीं हुई हैं. तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर तीन दिन और तीन रात सदन में धरने पर बैठे रहे थे, लेकिन उस समय सरकार बाहर से पुलिस नहीं बुलाई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा की घटना को अभूतपूर्व बता रहे हैं. विधायकों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों को क्लीनचीट दे रहे हैं, लेकिन विधानसभा में हुई घटना पर खेद प्रकट नहीं किया.
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में धमकी दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे किसी भी तर्कपूर्ण प्रश्न का जवाब नहीं दिया गया. इस बार के सत्र मंत्रियों ने बहस का स्तर गिराया. उन्होंने कहा कि बंदूक के बल पर बिल पेश किया गया और उसे पास कराया गया. उन्होंने कहा, "बिहार पुलिस अब जेडीयू पुलिस हो गई है. लेकिन, हम बीजेपी के लोग नहीं हैं, जो लाठी डंडे से डर जाएं. हम डरने वाले नहीं है. लड़ाई चलती रहेगी. सरकार कब पलटेगी कोई ठीक नहीं है."
तेजप्रताप यादव का ट्वीट-
बिहार के कुकर्मी मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में हुए लोकतंत्र के सामुहिक चीरहरण के खिलाफ कल 26 मार्च को 'बिहार बंद' को सफल बनाइये और बता दीजिए नीतीश कुमार को, बिहार महात्मा बुद्ध और चाणक्य की धरती हैं यहाँ उनकी गुंडई बर्दास्त नहीं की जाएगी। pic.twitter.com/nX1rth7moR
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 25, 2021
वहीं, तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के कुकर्मी मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में हुए लोकतंत्र के सामूहिक चीरहरण के खिलाफ कल 26 मार्च को 'बिहार बंद' को सफल बनाइये और बता दीजिए नीतीश कुमार को, बिहार महात्मा बुद्ध और चाणक्य की धरती हैं यहां उनकी गुंडई बर्दास्त नहीं की जाएगी.'
बिहार बंद के ऐलान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया-
कल RJD का फिर से “बिहार बंद “ , चलिए अब सब लोग कल “ अराजकता पार्ट 2 “ देखने के लिए तैयार रहिए लेकिन एक सलाह हैं पहले वाली गलती मत दुहराना
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) March 25, 2021
तेजस्वी यादव के बिहार बंद के ऐलान पर जेडीयू नेता डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा, ''कल आरजेडी का फिर से 'बिहार बंद', चलिए अब सब लोग कल 'अराजकता पार्ट 2' देखने के लिए तैयार रहिए लेकिन एक सलाह हैं पहले वाली गलती मत दुहराना.''
आईएएनएस इनपुट