पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Elections Results 2020) को लेकर आज सुबह से ही मतगणना जारी है. सूबे में कौन सीएम की कुर्सी पर बैठेगा यह आज रात तक तय हो जाएगा. रुझानों में अब कड़ी टक्कर दिखाई पड़ रही है. आज पता चलेगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बनेंगे या फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सिर चढ़ेगा जीत का ताज. वैसे सुबह महागठबंधन (Mahagathbandhan) रुझानों में आगे थी फिर एनडीए (NDA) आगे हो गई थी. लेकिन अब रुझानों में दोनों गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच आरजेडी नेता मनोज झा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 200 फीसदी महागठबंधन की सरकार बनेगी.
बता दें कि आरजेडी नेता मनोज झा से जब पत्रकारों से सरकार बनाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 200 फीसदी महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं चुनाव आयोग के अनुसार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव 21,139 वोटों से जीत चुके हैं. जबकि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से 20 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम हो रहे हैं घोषित, यहां देखें आरजेडी के विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट
ANI का ट्वीट-
"Pakka. 200%," says RJD leader Manoj Jha when asked by reporters if they (Mahagathbandhan) are forming the government in Bihar.
As per the latest ECI trends, Mahagathbandhan is leading on 114 seats (RJD 76, Congress 20, Left 18)#BiharElectionResults2020 pic.twitter.com/LIrsMKHPBe
— ANI (@ANI) November 10, 2020
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने अब तक बिहार विधानसभा की 63 सीटों पर नतीजे घोषित किये हैं. जिसके अनुसार आरजेडी ने 18, बीजेपी ने 17, नीतीश कुमार की जेडीयू ने 10, कांग्रेस ने सात, लेफ्ट ने छह, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने दो सहित ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एक, जीतन राम मांझी की हम ने एक और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत का परचम लहराया है.