Bihar Assembly Elections Results 2020: चुनाव नतीजों पर बोले चिराग पासवान- यह पीएम मोदी की जीत
चिराग पासवान ने कहा, "बिहार की जनता ने आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है की बीजेपी के प्रति लोगो में उत्साह है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, हमारी पार्टी ने बिहार में नई ताकत पाई है, हमारा संगठन पूरे बिहार में मजबूत हुआ है. LJP चीफ ने कहा, बिहार ने हमारी पार्टी को प्यार दिया, लगभग 25 लाख मतदाताओं ने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' पर भरोसा किया और अकेले चुनाव लड़ते हुए हमने 6 फीसदी वोट हासिल किए. हमें 'पिच्छलागू पार्टी' कहा जाता था जो केवल दूसरे के समर्थन से कुछ कर सकती है. हमने साहस दिखाया और अकेले चुनाव लड़ा."
चिराग पासवान ने कहा, "बिहार की जनता ने आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है की बीजेपी के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है." LJP चीफ ने कहा, "सभी LJP प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. एलजेपी इस चुनाव में बिहार 1st बिहारी 1st के संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है." Bihar Assembly Elections Results 2020: 10 लाख नौकरी देने के वादे के बावजूद भी पिछड़े तेजस्वी यादव, इन गलतियों ने किया सत्ता से दूर.
बीजेपी की लोकप्रियता से खुश हैं चिराग पासवान:
चिराग पासवान ने कहा, "मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. बिहार की जनता का धन्यवाद." उन्होंने कहा, कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां हमारे प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे हैं. यह नया जनाधार है जो पार्टी को इस चुनाव के दौरान मिला है. उन्होंने कहा, इस बार का चुनाव पार्टी ने विपरीत परिस्थिति और सीमित संसाधन में लड़ा था, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने एक मजबूत नहीं तैयार की है.
बता दें, बिहार की जनता का NDA के पक्ष में जनादेश दिया है. 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए को 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला गया. इसमें BJP 74 और JDU 43 सीटें जीतने में कामयाब रही. हालांकि, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 75 सीटें जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. RJD और कांग्रेस का महागठबंधन 110 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा.