Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में AIIMIM का दूसरी बार खुल सकता है खाता, 4 सीटों पर आगे

बिहार में AIIMIM का दूसरी बार खुल सकता है खाता, 4 सीटों पर आगे

असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits PTI)

Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती लगातार जारी है. रुझान के अनुसार राज्य में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटों पर  जीत मिलता  हुआ दिख रहा हैं. वहीं महागठबंधन दूसरे नंबर पर चल रही हैं. लेकिन बिहार के चुनाव में लोगों की नजरें छोटी पार्टियों पर भी लगी हुई हैं. क्योंकि कभी कभी सरकार बनाने के आंकड़े में छोटी पार्टियों भी कभी- कभी बड़ा रोल अदा करती हैं. हालांकि छोटी पार्टी उस पार्टी के साथ जाती है या नहीं उसके ऊपर फैसले पर निर्भर करता था. बिहार विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIIMIM) चुनाव मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिहार में दूसरी बार खाता खुलता हुआ नजर आ रहा है.

रुझान के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी बिहार में दूसरी बार खाता खुल सकता हैं.  उनकी पार्टी  बिहार के 4 सीटों पर आगे चल रही हैं. बिहार में इसके पहले 2019 में हुए, किशनगंज विधानसभा सदर सीट की उपचुनाव में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने जीत दर्ज की थी. कमरुल होदा ने विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार बिहार में एमआईएम का खाता खोला था. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार की 38 विधानसभा सीटों पर कड़ी टक्कर, एक हजार से भी कम वोटों का अंतर

वहीं इस चुनाव में भी एआईएमआईएम  का खाता खुलता है तो असदुद्दीन ओवैसी के लिए किसी  बड़ी जीत से से कम नहीं होगा. क्योंकि उनकी पार्टी तेलंगाना के बहर महाराष्ट्र के उनके दो विधायक और एक सांसद चुनाव जीत चुके हैं. उनके लिए तेलंगाना से बाहर यह दूसरे राज्य होगा जो एमआईएम के विधायक चुनाव जीतकर बिहार विधान सभा चुनाव पहुंचेगे.

 

Share Now

Tags

AIMIM Asaduddin Owaisi Ashwini Kumar Choubey Bharatiya Janata Party Bihar Bihar assembly election Bihar Assembly Election 2020 Bihar Assembly Elections Bihar Assembly Elections 2020 Chief Minister Nitish Kumar Chirag Paswan Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi असदुद्दीन ओवैसी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एआईएमआईएम एमआईएम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे चिराग पासवान जनता दल यूनाइटेड जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव देश धर्मेंद्र प्रधान धारा 370 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 भारतीय जनता पार्टी मदन मोहन झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद नेता तेजस्वी यादव राजनीति राजेंद्र सिंह रामा सिंह राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राष्ट्रीय लेाक समता पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी सीमांचल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा

\