Bihar Assembly Election 2020: बिहार में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पूर्व आरजेडी नेता रघुवंश के अंतिम पत्र को लेकर राजधानी पटना में लगाए पोस्टर, निशाने पर लालू यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Photo Credits: Twitter)

पटना, 15 सितंबर: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक दल कोई भी मुद्दा हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) द्वारा अस्पताल से लिखे पत्र पर भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस पत्र को लेकर मंगलवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने पटना की सड़कों के किनारे कई पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कई आरोप लगाए गए हैं.

'हम' के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में राजग में शामिल दलों के नेताओं की तस्वीर भी लगाई गई है. पोस्टर में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान तथा 'हम' के प्रमुख जीतन राम मांझी की तस्वीर है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के पहले एक्टिव हुआ महागठबंधन, कांग्रेस-आरजेडी के साथ जुड़ सकती है ये पार्टी

पोस्टर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'होटवार जेल सुप्रीमो' बताते हुए पूछा गया है, 'अपने बेटों को स्थापित करने के लिए वह कितनों की बलि लेंगे'. उल्लेखनीय है कि राजद के नेताओं ने रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा दिल्ली एम्स से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र पर सवाल उठाए थे. इसके बाद राजग के घटक दल इस मुद्दे को लेकर मुखर हो गए हैं.

रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था. इससे पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था जिसमें वैशाली गढ़ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को तिरंगा फ हराने की मांग सहित कई अन्य मांगें रखी थी.