पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसी के साथ चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई हैं. कोरोना संकट के बीच भी बिहार में चुनावों के लेकर नेताओं का जोश हाई दिख रहा है. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले फेज की वोटिंग होगी, दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे, तीसरे और अंतिम चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे. चुनाव नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. बिहार चुनाव 2020 के लिए एनडीए के चुनावी फेस सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) का चेहरा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को माना जा रहा है.
बिहार में अगली सरकार किसकी होगी 10 नवंबर को इसका पता चल जाएगा, लेकिन उससे पहले सबसे बड़ा सवाल है कि इस चुनाव में कौन सा दिग्गज कहां से चुनावी मैदान में उतर रहा है. यहां हम इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं. यह भी पढ़ें | बिहार की राजनीति में लौटा 'भाभीजी' का ग्लैमर, RJD में शामिल हुई लवली आनंद, कभी जनसभाओं में उमड़ती भीड़ से दिग्गजों को दे चुकी हैं टेंशन.
तेज प्रताप यादव
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) वर्तमान में वैशाली के महुआ से विधायक हैं, लेकिन इस बार वे अपनी सीट बदल सकते हैं. तेज प्रताप यादव हसनपुर में लगातार कैंप कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वे महुआ सीट छोड़कर समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.
चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) से पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं. जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान जमुई की किसी भी सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं.
तेजस्वी यादव
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इस समय महागठबंधन का चेहरा है. इस चुनाव में तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार हैं. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव एक बार फिर राघोपुर सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं.
जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी जेडीयू से हाथ मिला चुके हैं. जीतन राम मांझी बिहार में दलित चेहरे के तौर जाने जाते हैं. जीतन राम मांझी गया की इमामगंज सीट से विधायक हैं, वे एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) रविवार की शाम को जनता दल यूनाइडेड (JDU) में शामिल हो गए. गुप्तेश्वर पांडे की विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज है. माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडे अपने गृह जिले बक्सर सदर से चुनाव लड़ सकते हैं.