Bihar Assembly Elections 2020: दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान, 1 बजे तक 32.82 फीसदी वोटिंग
बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. इस बीच अपराह्न् 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, एक बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग किया. सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है.
आयोग के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में 39.43 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण (East Champaran) में 30.79, शिवहर (Shivhar) में 29.75, सीतामढी (Sitamadhi) में 33.28 प्रतिशत, मधुबनी (Madhubani) में 30.79 प्रतिशत, दरभंगा (Darbhanga) में 26.73 प्रतिशत, मुजफरपुर (Muzaffarpur) में 41.25 प्रतिशत, गोपालगंज (Gopalganj) में 33.05 प्रतिशत, सीवान (Sivaan) में 29.89 प्रतिशत, सारण (Saaran) में 29.88 प्रतिशत, वैशाली (Vaishali) में 32.97 प्रतिशत, समस्तीपुर (Samastipur) में 36.99 प्रतिशत, बेगूसराय (Begusarai) में 36.15 प्रतिशत, खगड़िया (Khagdiya) में 38.11 प्रतिशत, भागलपुर (Bhagalpur) में 34.99 प्रतिशत, नालंदा (Nalanda) में 35.31 प्रतिशत तथा पटना (Patna) में 28 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं.
यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा के प्रथम चरण में 55.69 फीसदी मतदान हुआ : चुनाव आयोग.
प्रारंभ में कुछ मतादन केंद्रों पर ईवीएम खराब की सूचना मिली थी जिसे बाद में दुरूस्त कर दिया गया.