Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में बजा चुनावी बिगुल, NDA ने जीत के लिए ठोकी ताल तो महागठबंधन ने कही ये बात
सीएम नीतीश कुमार/पीएम मोदी/तेजस्वी यादव ( फोटो क्रेडिट- Getty/ PTI)

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद बिहार चुनाव को लेकर पार्टियों ने ताल ठोंकना शुरू कर दिया है. बीजेपी-JDU -LJP और हम जहां एक तरफ हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-आरजेडी और अन्य घटक दल हैं. दोनों तरफ से जनता को लुभाने की हर मुमकिन कोशिशों का आरंभ हो गया है. इसी बीच बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता NDA को बहुमत दिलाएगी, नीतीश कुमार जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके दो कारण बहुत साफ हैं, एक तो जदयू, BJP की सरकार ने LJP के साथ मिलकर जो काम किया और इसके साथ नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार के लिए जो काम हुआ.

वहीं, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी दम भरते हए कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं. हम बिहार के लोगों को आश्वासन देत हैं कि उन्हें इस सरकार से मुक्ति दिलवाएंगे. इस चुनाव में जेडीयू कहीं नहीं है, हमारी टक्कर बीजेपी से है. वैसे भले ही एनडीए और महागठबंधन जीत की दम भर रहे हों. लेकिन अब तक मुख्य रूप से दोनो प्रतिद्वंदी गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, एक क्लिक में जाने सूबे के सभी सियासी समीकरण, कौन है किसका साथी और किससे है टशन.

ANI का ट्वीट:- 

एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेतृत्व वाले महागठबंधन में प्रमुख घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिए हैं. तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भी जदयू और लोजपा (LJP) कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि साल 2015 में जो विधानसभा चुनाव हुए थे उसमें NDA में बीजेपी, लोजपा, रालोसपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा शामिल थे, वहीं महागठबंधन में जदयू, RJD और कांग्रेस शामिल थी. पिछले चुनाव में बीजेपी को 53, लोजपा को 2, रालोसपा को 2 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 1 सीटें मिली थी. महागठबंधन में जदयू के 71 प्रत्याशी विजयी हुए थे जबकि राजद 80 और कांग्रेस 27 सीटें जीती थी.