Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के लिए भेजी जाएंगी CAPF की 300 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

चुनाव आयोग के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद चुनावी जंग के लिए सभी दल मैदान तैयार हो गया है. तमाम पार्टियां इस वक्त एक्टिव हो गई हैं. प्रचार और विरोधी दल को को हराने लिये रणनीतियां तैयार की जाने लगी हैं. इस बीच चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसिलए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. गृह मंत्रालय (MHA) चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के वर्चस्व के लिए शुरू में बिहार में 300 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कंपनियों को भेजने का फैसला करता है. जिसमें ITBP, CISF, CRPF, SSB, RPF और BSF की टुकड़ियां शामिल होंगी.

गृह मंत्रालय (Photo Credits: ANI)

चुनाव आयोग के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद चुनावी जंग के लिए सभी दल मैदान तैयार हो गया है. तमाम पार्टियां इस वक्त एक्टिव हो गई हैं. प्रचार और विरोधी दल को को हराने लिये रणनीतियां तैयार की जाने लगी हैं. इस बीच चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसिलए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. गृह मंत्रालय (MHA) चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के वर्चस्व के लिए शुरू में बिहार में 300 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कंपनियों को भेजने का फैसला करता है. जिसमें ITBP, CISF, CRPF, SSB, RPF और BSF की टुकड़ियां शामिल होंगी.

बता दें कि बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान बिहार पुलिस के जवान भी पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं. कोई परिंदा पर नहीं मार सके, इसके लिए सुरक्षा कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. मुख्य चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में कराने का ऐलान किया है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव में कट सकता है कई BJP विधायकों का टिकट, पहली लिस्ट पर होगी सभी की नजर.

ANI का ट्वीट:-

पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Share Now

\