Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के सासाराम में मतदान केंद्र पर वोट डालने बिना मास्क लगाए आया शख्स, पुलिसकर्मियों के टोकने से उलझा, देखें VIDEO
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. मतदान के वक्त दूसरी और मास्क पहनने की अपील पीएम मोदी से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी दे रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. एक ऐसा ही मामाल सासाराम में दिखाई दिया. जहां पर एक शख्स पोलिंग बूथ पर बिना मास्क के पहुंचा. जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने रोका और समझाने का प्रयास किया. लेकिन मास्क नहीं पहनने वाले शख्स को यह बात नागवार गुजरी और उसने पुलिसकर्मी से नोकझोक करनी शुरू कर दी.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. मतदान के वक्त दूसरी और मास्क पहनने की अपील पीएम मोदी से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी दे रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. एक ऐसा ही मामाल सासाराम में दिखाई दिया. जहां पर एक शख्स पोलिंग बूथ पर बिना मास्क के पहुंचा. जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने रोका और समझाने का प्रयास किया. लेकिन मास्क नहीं पहनने वाले शख्स को यह बात नागवार गुजरी और उसने पुलिसकर्मी से नोकझोक करनी शुरू कर दी.
वैसे इस दौरान शख्स ने पुलिसकर्मी को बताया कि वो खुद मास्क पहनने पर जोर देता है और लोगों को बोलता भी है. लेकिन उसका मास्क जेब से कहीं गिर गया. जिसके कारण वो बिना मास्क के आया. लेकिन इस बहस के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे मास्क दिया. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2,13,383 तक जा पहुंच गई है. इनमें से अब तक 2,03,244 स्वस्थ हो चुके हैं. लेकिन बिहार में संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर अब 95 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: 16 जिले 71 सीट, 1066 उम्मीदवारों के भविष्य का आज होगा फैसला, जानें 2015 में किस पार्टी ने लहराया था परचम.
देखें VIDEO:-
गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने भी बिहार चुनाव के दौरान कोरोना से बचने और गाइडलाइन के पालन करने की अपील जनता से कि है. राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.14 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनके लिए 31,371 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं.