Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी और कांग्रेस के महागठबंधन को बड़ा झटका, मांझी गुरुवार को थामेंगे NDA का दामन
जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI/IANS)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के मद्देनजर नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने अपनी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने का फैसला किया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) गुरुवार को एनडीए (NDA) में शामिल होगी.

बताया जा रहा है कि राजद नीत महागठबंधन से अलग होने के बाद से ही एचएएम अध्यक्ष मांझी जनता दल यूनाईटेड (जदयू), बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ जाने पर विचार कर रहे थे. मांझी ने पिछले गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और इसके बाद बीजेपी ने भी मांझी के एनडीए में लौट आने को हरी झंडी दे दी. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लगाया आरोप-जेल से पार्टी चला रहे हैं लालू

उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर ने महागठबंधन में समन्वय समिति नहीं बनाए जाने पर महागठबंधन से नाता तोड लिया था. एचएएम के महागठबंधन से निकल जाने के बाद अब इस गठबंधन में चार दल राजद, कांग्रेस, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा और मुकेश सहनी का दल वीआईपी बचे हैं.

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में वर्तमान में जदयू, बीजेपी और दलित नेता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा शामिल हैं. मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ने के लिए मजबूर होने के बाद मांझी ने जदयू से नाता तोड़कर अपनी नई पार्टी बना ली थी और एनडीए के घटक के तौर पर 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था पर जुलाई 2017 में नीतीश की एनडीए में वापसी होने पर वे विपक्षी महागठबंधन में शामिल हो गए थे. बिहार विधानसभा में मांझी अपनी पार्टी के एक मात्र विधायक हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)