Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अहम बैठक करेगी बीजेपी

बिहार विधानसभा चुनाव की लेकर यहां भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर शनिवार को अहम बैठक होनी है. इस बैठक में कोर कमेटी से जुड़े भाजपा के सभी नेता और सांसद भाग लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बैठक में उपस्थित रह सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव समय से होने की संभावना है। वजह कि चुनाव आयोग ने भी कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। ऐसे में भाजपा नवंबर में विधानसभा चुनाव को संभावित मानकर अपनी तैयारियां करने में जुटी है.

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अहम बैठक करेगी बीजेपी
बीजेपी अध्यश जेपी नड्डा (Photo Credits-BJP Twitter)

बिहार विधानसभा चुनाव की लेकर यहां भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर शनिवार को अहम बैठक होनी है. इस बैठक में कोर कमेटी से जुड़े भाजपा के सभी नेता और सांसद भाग लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बैठक में उपस्थित रह सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव समय से होने की संभावना है। वजह कि चुनाव आयोग ने भी कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। ऐसे में भाजपा नवंबर में विधानसभा चुनाव को संभावित मानकर अपनी तैयारियां करने में जुटी है.

पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस बैठक में सभी सांसद अपने क्षेत्र के चुनावी समीकरणों के बारे में रिपोर्ट देंगे. बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट वितरण, चुनावी मुद्दों आदि पर विचार-विमर्श होगा.

भाजपा ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. एनडीए सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी की नाराजगी की खबरों को भी भाजपा ने खारिज करते हुए गठबंधन में एकजुटता की बात कही है. भाजपा का कहना है कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट है और वहां भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.


संबंधित खबरें

Bihar Assembly Elections 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, इस चुनाव के बाद जदयू हो जाएगी साफ

बिहार: तेजस्वी यादव होंगे CM फेस, मुकेश सहनी बनेंगे डिप्टी CM, महागठबंधन ने किया बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी के मन में बिहार बसता है, छठ पर्व को दिलाया वैश्विक सम्मान: सांसद निशिकांत दुबे

तेजस्वी यादव ही होंगे महागठबंधन के CM फेस, अशोक गहलोत ने सुलझाया मामला, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी घोषणा

\