बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया. पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकी रहीं? बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था. सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था. फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था. आज बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं. अगर नीयत होती, इच्छाशक्ति होती, तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे. ये भी सच है कि बिहार के हज़ारों युवाओं का अलग-अलग कंपीटिशन की कोचिंग की तैयारी में ऊर्जा, समय और पैसा दोनों लगता है. अब रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था की जा रही है. Bihar Assembly Elections 2020: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले तेजस्वी यादव ने दागे 11 सवाल, पूछा- बिहार सबसे फिसड्डी क्यों है?
ANI का ट्वीट:-
I am sure that with your vote you will save Bihar from getting 'bimaar': PM Narendra Modi in Chhapra#BiharElections2020 https://t.co/tn7ac4cPlL
— ANI (@ANI) November 1, 2020
पीएम मोदी ने छठ पूजा को लेकर कहा कि कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप अपने वोट से बिहार को फिर से बीमार होने से जरूर बचाएंगे.