Bihar Assembly Elections 2020: केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बहाने RJD पर साधा निशाना, बोले- अंतिम समय में दरकिनार कर उनका अपमान किया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बहाने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह (Rk Singh) ने रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के बहाने राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) पर निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा, 'रघुवंश बाबू के साथ राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत बुरा किया. ऐसा आदमी जो जिंदगी भर राजा का वफादार रहा. उसको आपने दरकिनार करने की कोशिश की जबकि वो अपने अंतिम समय में थे. राष्ट्रीय जनता दल को शर्मिंदा होना चाहिए कि उन्होंने इस प्रकार से रघुवंश बाबू का अपमान किया.'

यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी यादव का एनडीए पर कड़ा प्रहार, कहा- बिहार के 7 करोड़ युवाओं का वर्तमान और भविष्य सब कर दिया बर्बाद

बता दें कि बीते 13 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया था. उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) यानि एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

रघुवंश प्रसाद सिंह को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रमख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माना जाता था और बिहार की राजनीति में उन्हें रघुवंश बाबू के नाम से जाना जाता था.

यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2020: बिहार के गया में ग्रामीणों की मांग पर 30 साल से प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान, गावंवाले खुद करने लगे लंबित पुल का निर्माण

बता दें कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें एम्स के आईसीयू वार्ड में रखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सांस लेने में दिक्कत महसूस होने की वजह से उन्हें बीते चार दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां उन्होंने बीते रविवार को अंतिम सांस ली.

Share Now

\