Bihar Assembly Election Results 2020: पीएम मोदी बोले- NDA को अपार जनसमर्थन मिला, देश को आगे ले जाने के लिए करेंगे काम

बिहार चुनाव में NDA की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित समारोह पीएम मोदी ने अपार जनसमर्थन के लिए सबका आभार जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था, लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं कि इतना बड़ा चुनाव हो सका. उन्होंने कहा कि हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: ANI)

Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने के बाद बिहार (Bihar) में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की सरकार बनने जा रही है. चुनाव के नतीजे (Election Result) आने के बाद से ही एनडीए के दल जश्न में डूबे हुए हैं और दिल्ली से लेकर बिहार तक जश्न का माहौल है. वहीं एनडीए की इस जीत का जश्न मनाने के लिए राजधानी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarter) में समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचे.

इस समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को, NDA को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए बीजेपी और NDA के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों व देश की जनता को जितनी बधाई दूं उतनी कम है.

पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था, लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.

कोरोना संकट काल में चुनाव कराना नहीं था आसान

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज देश बीजेपी-एनडीए को जो स्नेह दिखा रहा है, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी ने, एनडीए ने देश के विकास को और लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया है. हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए. यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election Results 2020: NDA को बहुमत मिलने पर CM नीतीश कुमार का पहला ट्वीट, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो.

विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला

बिहार को सबसे खास बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है. बिहार में विकास कार्यों की जीत हुई है. यहां के युवाओं, माताओं, बहनों, बेटियों, गरीबों और किसानों की जीत हुई है. यह बिहार की आकांक्षाओं और यहां के गौरव की जीत है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटों पर विजयी हुई है.

Share Now

\