Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू में टिकट को लेकर घमासान, पटना पार्टी कार्यालय में विधायक जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध; देखें वीडियो
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. यही कारण है कि सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी तरफ से वोटरों को अपनी ओर करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. साथ ही आरजेडी-कांग्रेस, जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सहित अन्य ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसी बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू में टिकट को लेकर घमासान शुरू हो गया है.
पटना, 7 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर कल पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. यही कारण है कि सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी तरफ से वोटरों को अपनी ओर करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. साथ ही आरजेडी-कांग्रेस, जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सहित अन्य ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसी बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू में टिकट को लेकर घमासान शुरू हो गया है. पार्टी के पटना कार्यालय में आज जेडीयू कार्यकर्ताओं ने विधायक जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी का विरोध किया है.
बता दें कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकर्ताओं ने पटना में पार्टी कार्यालय में विधायक जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी के खिलाफ हंगामा दिया. कार्यकर्ताओं का कहना है, "हमारी सिर्फ एक मांग है, जितेंद्र कुमार के अलावा किसी को भी टिकट दें. वे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को पारस विधानसभा सीट से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
ANI का ट्वीट-
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार की जेडीयू ने 115 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. राज्य में एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू 122 सीटों पर जबकि बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही भाजपा अपने कोटे से वीआईपी पार्टी को सीट देगी. जबकि जेडीयू अपने कोटे से हम को सीटें दी है.