Bihar Assembly Election 2020: निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए बीजेपी का जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, 19 लाख नौकरी और कोरोना का मुफ्त टीका का किया वादा
बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने अपना विजन डॉक्यूमेंट आज जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार राजधानी पटना (Patna) में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) और भाजपा नेताओं ने इसे रिलीज किया है. भाजपा ने विजन डॉक्यूमेंट में 5 सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प की थीम का जिक्र किया है. साथ ही पार्टी ने भाजपा है तो भरोसा है का नया नारा दिया है.
पटना, 22 अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने अपना विजन डॉक्यूमेंट आज जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार राजधानी पटना (Patna) में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) और भाजपा नेताओं ने इसे रिलीज किया है. भाजपा ने विजन डॉक्यूमेंट में 5 सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प की थीम का जिक्र किया है. साथ ही पार्टी ने भाजपा है तो भरोसा है का नया नारा दिया है. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बिहार के हर शख्स को कोरोना का निशुल्क टीकाकरण और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है. साथ ही एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का भी वादा किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में 15 साल पहले जहां बजट 23,000 करोड़ था, वो अब दो लाख करोड़ हो गया है। राज्य की जीडीपी ग्रोथ 2005 तक जहां 3 फीसदी था, वो आज बढ़कर 11.3 फीसदी तक पहुंच गया है. जंगलराज के समय आपने देखा कि स्तर क्या है और जब प्रशासन जनता के लिए काम करता तो ये ही नतीजा होता है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान ने CM नीतीश के खिलाफ भरी हुंकार, कहा- सरकार बनी तो घोटाले करने वालों को भेजूंगा जेल
ANI का ट्वीट-
वहीं बीजेपी बिहार की आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा गया कि भरोसा होता है,आंखों देखे का,किये हुए काम का, वादों को पूरा करने का. मोदीजी ने नो कहा, उससे बढ़कर किया,इस बार बिहार के लिए,भाजपा के हैं 11 संकल्प,सब मानते हैं, सब जानते हैं,भाजपा का संकल्प पूरा होगा.