Bihar Assembly Election 2020: अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव रचेंगे इतिहास, बनेंगे बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव अब धीरे धीरे करीब आ रहा है. ऐसे में सभी पार्टी के नेता जनता को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में लग गए हैं. इस चुनाव के परिणाम से साबित हो जाएगा कि जनता से किसे पसंद किया और किसे नकार दिया. एक तरफ जहां एनडीए (National Democratic Alliance) है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन है. जहां नीतीश कुमार और बीजेपी के अनुभवी योद्धा मैदान में उतरे हैं तो वहीं महागठबंधन की कमान कांग्रेस के बड़े नेता और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पास है. तेजस्वी यादव को की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव रचेंगे इतिहास, बनेंगे बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री.

तेजस्वी यादव (Photo Credits: Facebook)

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव अब धीरे-धीरे करीब आ रहा है. ऐसे में सभी पार्टी के नेता जनता को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में लग गए हैं. इस चुनाव के परिणाम से साबित हो जाएगा कि जनता ने किसे पसंद किया और किसे नकार दिया. एक तरफ जहां एनडीए (National Democratic Alliance) है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन है. जहां नीतीश कुमार और बीजेपी के अनुभवी योद्धा मैदान में उतरे हैं तो वहीं महागठबंधन की कमान कांग्रेस के बड़े नेता और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पास है. तेजस्वी यादव अगर जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब होते हैं और उनकी सरकार राज्य में बनी तो तेजस्वी यादव एक इतिहास रच देंगे. तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री.

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो में सबसे बड़े दल के रूप में आरजेडी सफलता मिली थी. ठीक उसी तरह की सफलता की उम्मीद एक बार फिर से आरजेडी (RJD) नेताओं को है. वहीं, इस चुनाव में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद नहीं है और पूरा दारोमदार तेजस्वी यादव पर है. अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव 31 साल की उम्र में सीएम बनने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री होंगे. यह भी पढ़ें:- Bihar Elections 2020: कहीं इस वजह से तो नहीं बढ़ी JDU की टेंशन, NDA से एलजीपी का जाना किसे पड़ेगा भारी?

इससे पहले सबसे कम उम्र का सीएम बनने का खिताब सतीश प्रसाद सिंह के पास है जो 32 साल की उम्र में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. हलाकिं तेजस्वी यादव के पास उपमुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड है. वैसे देश में सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड पुड्डुचेरी के फारूक हसन के नाम पर दर्ज है. फारूक हसन साल 1967 में 29 साल की उम्र में पुड्डुचेरी के चीफ मिनिस्टर बन गए थे.  Bihar Assembly Election 2020: सीएम के तौर पर नीतीश कुमार 30.9 प्रतिशत लोगों की पसंद: सर्वे

जानें क्या कहता है साल 2015 चुनावी आंकड़ा

बिहार में साल 2015 में RJD और JDU ने मिलकर चुनाव लड़ा था. तब आरजेडी, जदयू, कांग्रेस महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. साल 2015 के चुनाव में आरजेडी को 80, JDU को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं थीं. जबकि एनडीए को 58 सीटें हीं मिली. हालांकि लालू यादव की पार्टी राजद के साथ खटपट होने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार चलाना शुरू किया. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं. जबकि महागठबंधन में तेजस्वी यादव सीएम उम्मीदवार हैं.

Share Now

\