Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप यादव ने हसनपुर से भरा पर्चा, RJD नेता तेजस्वी यादव बोले-हमें पूरा विश्वास की इन्हें मिलेगी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर आज आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव इस बार महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा भी हैं. तेज प्रताप के नामांकन के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें भरोसा है कि तेज प्रताप को यहां से जीत मिलेगी.
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर आज आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने हसनपुर सीट (Hasanpur Seat) से पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इस बार महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा भी हैं. तेज प्रताप के नामांकन के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें भरोसा है कि तेज प्रताप को यहां से जीत मिलेगी.
बता दें कि समस्तीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए रोसड़ा पहुंचे. उनके साथ उनके भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत में आरजेडी नेता ने कहा कि हमें हसनपुर की जनता पर पूरा विश्वास है कि भारी मतों से इनको जीत मिलेगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप यादव ने बीजेपी-जेडीयू पर साधा निशाना, कहा-बेईमान जनादेश लूटेरों को बिहार से भगाना है
ANI का ट्वीट-
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली कैबिनेट मीटिंग में मेरी पहली कलम 10 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार और स्थायी सरकारी नौकरी देने के लिए चलेगी. पिछला विधानसभा चुनाव तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से लड़ा था. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल दी और हसनपुर से किस्मत आजमां रहे हैं.