Bihar Assembly Election 2020: बिहार में तीसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक हुई 19.77 फीसदी वोटिंग
मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग (Photo Credits-ANI Twitter)

पटना, 7 नवंबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर अंतिम फेज का मतदान आज सुबह से जारी है. इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बनाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) है. इस चुनाव आरजेडी जहां कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है. जबकि बीजेपी अपनी किस्मत जेडीयू के साथ लड़ रही है. इसी बीच खबर कि बिहार में तीसरे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक 19.77 फीसदी मतदान हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे तक 19.77 फीसदी मतदान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, चिराग पासवान सहित बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वोटरों से मतदान करने की अपील की है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: प्रदेश में वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-आपका एक वोट बिहार को विकसित राज्य बनाएगा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बिहार में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान बीजेपी, वीआईपी के मुकेश सहनी, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव सहित नीतीश सरकार के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

वहीं मतदान के बीच नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.