Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा में टुटा मंच, कई लोग घायल
बिहार के सोनपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU)के नेता और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) की चुनावी सभा के दौरान उनका मंच टूट गया. दरअसल चुनावी सभा के दौरान जब चंद्रिका राय मंच पर पहुंचे तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग मंच पर चढ़ने लगे. इस दौरान लोग चंद्रिका राय को माला पहनाने में लग गए. भारी वजन के कारण मंच अचानक से टूट गया. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. वहीं, चंद्रिका राय भी मंच से नीचे गिर पड़े. गनीमत यह रही है कि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान मंच पर चंद्रिका राय के साथ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.
बिहार के सोनपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU)के नेता और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) की चुनावी सभा के दौरान उनका मंच टूट गया. दरअसल चुनावी सभा के दौरान जब चंद्रिका राय मंच पर पहुंचे तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग मंच पर चढ़ने लगे. इस दौरान लोग चंद्रिका राय को माला पहनाने में लग गए. भारी वजन के कारण मंच अचानक से टूट गया. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. वहीं, चंद्रिका राय भी मंच से नीचे गिर पड़े. गनीमत यह रही है कि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान मंच पर चंद्रिका राय के साथ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.
बता दें कि JDU की तरफ से मैदान में उतरे चंद्रिका राय ने गुरुवार को सोनपुर में परसा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद सोनपुर में ही चंद्रिका राय की एक चुनावी सभा थी. जब सभा में शामिल होने चंद्रिका राय मंच पर पहुंचे तो मंच टूट गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. ज्ञात हो कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हुई है, लेकिन तेजप्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चिराग पासवान की पार्टी LJP को बताया-वोटकटवा, कहा-NDA तीन चौथाई से होगी विजयी.
वीडियो:-
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक है. प्रचार का दौर अपने चरम पर है. नेता जनता के बीच पहुंचने के लिए लगातार सभा में पहुंच रहे हैं. NDA और महागठबंधन में इस बार कांटे की टक्कर है. जीत के लिए दोनों दलों के नेता मैदान में हैं.