Bihar Assembly Election 2020: प्रचार के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का टूटा मंच, देखें VIDEO
बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए प्रचार अपने चरम पर है. हर दल के नेता वोट बैंक मजबूत करने लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. बिहार के लिए दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव होना है. इसी दरम्यान किसी नेता की सुरक्षा में सेंध लग रही है तो किसी का मंच ही टूट जा रहा है. एक फिर मंच टूटने का वीडियो सामने आया है. दरअसल प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय (Jan Adhikar Party) अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) पार्टी के प्रचार लिए जनता के बीच गए थे. लेकिन इस दौरान उनका मंच टूट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ.
बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए प्रचार अपने चरम पर है. हर दल के नेता वोट बैंक मजबूत करने लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. बिहार के लिए दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव होना है. इसी दरम्यान किसी नेता की सुरक्षा में सेंध लग रही है तो किसी का मंच ही टूट जा रहा है. एक फिर मंच टूटने का वीडियो सामने आया है. दरअसल प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय (Jan Adhikar Party) अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) पार्टी के प्रचार लिए जनता के बीच गए थे. लेकिन इस दौरान उनका मंच टूट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ.
बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय के अध्यक्ष पप्पू यादव पार्टी के लिए मुजफ्फरपुर में पहुंचे थे. जहां उन्हें जनता को संबोधित करना था. लेकिन प्रचार के दौरान उनका मंच टूट गया. बिहार प्रचार के दौरान कई नेताओं का मंच टूट चुका है. इससे पहले सोनपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU)के नेता और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) की चुनावी सभा के दौरान उनका मंच टूट गया था. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए हैं 30 हजार करोड़ के 60 बड़े घोटाले.
देखें VIDEO:-
वहीं, दरभंगा (Darbhanga) के जाले विधानसभा क्षेत्र (Jale Assembly Seat) से महागठबंधन के प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी (Mashkoor Ahmad Usmani) का सभा के दौरान मंच टूट गया था. पप्पू यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि पीडीए अगर सत्ता में आई तो अगले 5 सालों में 40 लाख नए रोजगार के अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों की हालत बुरी है. पढ़ाई व रोजागार के लिए युवा और मजदूर पलायन को मजबूर हैं.