![Bihar Assembly Elections 2020: सचिन पायलट बोले-10 नवंबर को नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय, महागठबंधन को मिलेगी बड़ी जीत Bihar Assembly Elections 2020: सचिन पायलट बोले-10 नवंबर को नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय, महागठबंधन को मिलेगी बड़ी जीत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/01-1-2-380x214.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान खत्म हो जाने के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) की निगाहें, दूसरे और तीसरे चरण की सीटों पर है. दोनों तरफ के नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां पर एनडीए कह रही है कि उनकी सरकार इस बार आएगी तो वहीं कांग्रेस और आरजेडी भी ताल ठोंक रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पटना में कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय है.
सचिन पायलट ने कहा कि बिहार के मुद्दों पर बीजेपी और JDU जबाव नहीं दे पा रही हैं. हमने जब कहा 10 लाख रोजगार देंगे तो मजाक उड़ाया. अब BJP और JDU कह रहे हैं 19 लाख रोजगार देंगे. मुझे विश्वास है कि अगले दो चरणों में हमें बहुमत प्राप्त होगा. 10 नवंबर को नीतीश जी का जाना तय है. बता दें कि सचिन पायलट फिलहाल पटना में हैं और लगातार एनडीए पर निशाना साध रहे हैं. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: दूसरे और तीसरे चरण में और आक्रामक होगी BJP, झोंकेगी पूरी ताकत, ये है वजह.
ANI का ट्वीट:-
On Nov 10 Mahagathbandhan will form the government with a thumping majority. Based on CM's bewildered responses & unsatisfactory answers after 5 years, the public has understood that there is a need for change: Sachin Pilot, Congress, in Patna#BiharPolls pic.twitter.com/Wr1YMjq0aw
— ANI (@ANI) October 29, 2020
इससे पटना में उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि मुझे आश्चर्य हुआ जब भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम COVID-19 की वैक्सीन मुफ्त देंगे, केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. जानलेवा महामारी की वैक्सीन मुफ़्त में देने को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना एक मानसिक दिवालियापन को प्रदर्शित करता है.