Bihar Assembly Election 2020: बिहार की सड़कों को लेकर राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, कहा-किसान हवाई जहाज से जाकर धान-गन्ना बेचेगा, आखिर सड़क कहां है

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान अब बाकी है. यही कारण है कि सूबे की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला हुआ है. जबकि एनडीए की तरफ से पीएम मोदी और नीतीश कुमार साझा रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसान हवाई जहाज से जाकर धान-गन्ना बेचेगा, आखिर सड़क कहां है.

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

पटना, 04 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान अब बाकी है. यही कारण है कि सूबे की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मोर्चा संभाला हुआ है. जबकि एनडीए (NDA) की तरफ से पीएम मोदी और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) साझा रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसान हवाई जहाज से जाकर धान-गन्ना बेचेगा, आखिर सड़क कहां है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहारीगंज में कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आजाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है. नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं? यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस का एनडीए पर निशाना, कहा-भाजपा-जदयू के कुशासन ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राहुल गांधी नें रैली से पहले लॉकडाउन के दौरान शहरों से बिहार आने वाले मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था. वैसे सूबे में जंगलराज, पुलवामा, आर्टिकल 370, पाकिस्तान सहित कई मसलों को एनडीए ने उठाया है. लेकिन तेजस्वी यादव अब तक अपने बेरोजगारी, 10 लाख नौकरियों के मुद्दे से नहीं भटके हैं.

Share Now

\