Bihar Assembly Election 2020: बिहार में राबड़ी देवी के घर के बाहर आरजेडी नेताओं ने लगाए पोस्टर, तेजस्वी यादव को अर्जुन तो तेजप्रताप को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. यह चुनाव फिलहाल नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव ही नजर आ रहा है. वहीं सोमवार को नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. इस दौरान सीएम नीतीश ने आरजेडी को जमकर आड़े हाथ लिया है. इसी बीच बिहार में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. आरजेडी नेताओं ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है जो खासा चर्चा का विषय बन गया है.
नई दिल्ली, 8 सितंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. यह चुनाव फिलहाल नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव ही नजर आ रहा है. वहीं सोमवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. इस दौरान सीएम नीतीश ने आरजेडी को जमकर आड़े हाथ लिया है. इसी बीच बिहार में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. आरजेडी नेताओं ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है जो खासा चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर निशाना साधा गया है. साथ ही पोस्टर में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अर्जुन जबकि तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को भगवान कृष्ण बताया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी यह पोस्टर शेयर किया है. बताना चाहते हैं कि पटना के बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर लगे पोस्टर में तेजस्वी यादव को अर्जुन और तेजप्रताप यादव को कृष्ण के रूप में दिखाया गया. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा-15 सालो में कितने लोगों को दिया रोजगार और कोरोना-बाढ़ में क्यों रहे गायब
ANI का ट्वीट-
वहीं आरजेडी द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लालू यादव, मीसा भारती, रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह, तनवीर हसन और राबड़ी देवी की तस्वीरें बाएं से दाएं के क्रम में हैं. इस पोस्टर में सूबे की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा गया है कि शिक्षा, चिकित्सा सब बर्बाद, किसान, मजदूर नौजवान सब बदहाल. उठो पार्थ संभालो कमान. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब पोस्टर के जरिए हमला बोला गया हो.