Bihar Assembly Election 2020: पीएम मोदी पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, बोले- LJP को कुछ नहीं बोले, कर रहे हैं दो घोड़े की सवारी
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर आए. इसी के साथ उन्होंने विरोधी दल पर जमकर हमला किया. उन्होंने यूपीए( UPA) सरकार पर आरोप लगाया कि हार के कारण दस साल तक नीतीश कुमार की सरकार को काम नहीं करने दिया गया. वहीं, आरजेडी को लेकर उन्होंने कहा कि लाईट का जमाना है अब लालटेन नहीं चलता है. लेकिन इस दौरान पीएम मोदी एलजेपी पर कोई तंज नहीं कसा. जिसके बाद विरोधी दल हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पीएम मोदी पर सवाल दागा है. उन्होंने कहा कि पीएम ने लोजपा का उल्लेख नहीं किया. वह एक बार में 2 घोड़ों की सवारी करने की कोशिश कर रहे हैं और उनमें से 1 पर बिहार का शासन करना चाहता है.
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर आए. इसी के साथ उन्होंने विरोधी दल पर जमकर हमला किया. उन्होंने यूपीए( UPA) सरकार पर आरोप लगाया कि हार के कारण दस साल तक नीतीश कुमार की सरकार को काम नहीं करने दिया गया. वहीं, आरजेडी को लेकर उन्होंने कहा कि लाईट का जमाना है अब लालटेन नहीं चलता है. लेकिन इस दौरान पीएम मोदी एलजेपी पर कोई तंज नहीं कसा. जिसके बाद विरोधी दल हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पीएम मोदी पर सवाल दागा है. उन्होंने कहा कि पीएम ने लोजपा का उल्लेख नहीं किया. वह एक बार में 2 घोड़ों की सवारी करने की कोशिश कर रहे हैं और उनमें से 1 पर बिहार का शासन करना चाहता है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 19 लाख नौकरियों का वादा करते हुए एक चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. एक स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है और नीतीश कुमार को रिटायर करना चाहती है. यह बीजेपी और आरएसएस की योजना है. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने इसके साथ ही फ्री वैक्सीन को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला किया और कहा, पीएम कम से कम ये बता दें कि इंसान की ज़िंदगी चाहे बिहार, यूपी या गुजरात की हो संविधान के लिहाज से सभी की ज़िंदगी बराबर है तो किस तरह की राजनीति पीएम कर रहे हैं कि सत्ता मिलने पर ही वैक्सीन दी जाएगी. अगर सत्ता नहीं मिलेगी तो क्या वो वैक्सीन नहीं देंगे. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: सासाराम में बोले प्रधानमंत्री मोदी, विपक्ष पलटना चाहता है कश्मीर में 370 का फैसला, पीछे नहीं हटेगा देश.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को गरीबों के लिए काम करने वाला नेता बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. मोदी ने समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को भी याद किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उन्होंने अपने रैली की शुरुवात की. उसके बाद उन्होंने एलजेपी का कोई जिक्र नहीं किया.