Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों को लेकर बन गई है बात, 50-50 फॉर्मूले पर नीतीश कुमार ने भरी हामी?

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस चुनाव में तीसरा मोर्चा भी उभर कर सामने आया है. हालांकि चुनाव के नतीजों के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि सूबे की गद्दी पर कौन बैठेगा. इसी बीच एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर बात बनने की खबर सामने आ रही है. खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार ने 50-50 के फॉर्मूले पर हामी भरी है. हालांकि इसे लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits-Facebook)

पटना, 4 अक्टूबर. बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर महागठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस चुनाव में तीसरा मोर्चा भी उभर कर सामने आया है. हालांकि चुनाव के नतीजों के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि सूबे की गद्दी पर कौन बैठेगा. इसी बीच एनडीए (NDA) में भी सीट बंटवारे को लेकर बात बनने की खबर सामने आ रही है. खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 50-50 के फॉर्मूले पर हामी भरी है. हालांकि इसे लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

ज्ञात हो कि इससे पहले खबर थी कि नीतीश कुमार की जेडीयू विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है. लेकिन अब खबर है कि नीतीश बाबु मान गए हैं. ऐसे में अब जेडीयू जहां 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीजेपी 121 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: महागठबंधन में सीटें फाइनल, 144 पर RJD, 70 पर लड़ेगी कांग्रेस, तेजस्वी यादव होंगे CM पद के उम्मीदवार

उल्लेखनीय है कि इस तय फॉर्मूले के बाद जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी को सीटें देगी. जबकि बीजेपी अपने कोटे से चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को सीटें देगी. हालांकि कितनी सीटें मिलेगी यह कहना अभी मुश्किल है. चिराग पासवान के कड़े तेवर के चलते यह फैसला हुआ है कि अगर एलजेपी एनडीए का हिस्सा रहेगी तब बीजेपी अपने कोटे से सीटें देगी. क्योंकि चिराग पासवान ने संकेत दिया है कि उनकी पार्टी अकेले 143 सीटों पर चुनाव मैदान में उतर सकती है.

Share Now

\