Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए ने किया सीटों का ऐलान, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीटों को लेकर मचा घमासान चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आखिरकार खत्म हो गया है. यही कारण है कि आज एनडीए ने आज सीटों का ऐलान कर दिया है. बताना चाहते हैं कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में जेडीयू 122 पर चुनाव लड़ेगी. जबकि भारतीय जनता पार्टी 115 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही है.
पटना, 6 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर एनडीए में सीटों को लेकर मचा घमासान चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपी (LJP) के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आखिरकार खत्म हो गया है. यही कारण है कि आज एनडीए (NDA) ने आज सीटों का ऐलान कर दिया है. बताना चाहते हैं कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में जेडीयू 122 पर चुनाव लड़ेगी. जबकि भारतीय जनता पार्टी 121 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही है.
सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेडी (यू) को 122 सीटें दी गई है, उसी के अंतर्गत हम पार्टी को 7 सीटें दी गई हैं. बीजेपी के पक्ष में 121 सीटें हैं. इसी के अंतर्गत विकासशील इन्सान पार्टी को सीटें दी जाएगी. बीजेपी को जो 121 सीटें मिली है वह उसमें से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 9 सीटें देने की जानकारी सामने आ रही है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: भाजपा ने कहा-नीतीश कुमार बिहार में राजग के नेता, उनके नेतृत्व को स्वीकार करने वाला ही गठबंधन में रहेगा
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बिहार कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में राज्य के प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शिरकत की थी. दोनों ही पार्टियों ने साल 2010 का चुनाव एक साथ लड़ा था. तब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 141 और बीजेपी ने 102 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारा था.