नई दिल्ली, 28 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर एक तरफ आज पहले चरण की वोटिंग चल रही है तो दूसरी तरफ नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. वैसे सूबे की 16 जिलों की 71 सीटों पर बिहार में आज वोटिंग शुरू है. इसी बीच कांग्रेस नेता और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ( Shaktisinh Gohil) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बहाने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. गोहिल ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि ‘चिराग’ उनका घर रोशन करें लेकिन नीतीश कुमार का जला दें.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी अपने घर को रोशन करने और नीतीश जी के घर को जलाने के लिए अपने हाथ में 'चिराग' रखना चाहती है. वो चिराग को भी बुझाना चाहते हैं. इसलिए बीजेपी पहले चिराग का इस्तेमाल करना चाहती है, फिर बाद में उनसे छुटकारा पा लेगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में मतदान के बीच मुंगेर विसर्जन के मसले को लेकर महागठबंधन का नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला
ANI का ट्वीट-
BJP wants to keep 'Chirag' in their hand to light up their home & burn down Nitish Ji's house. Woh 'Chirag' ko bhi bujhana chahte hain. So BJP wants to use Chirag first, then get rid of him later: Congress' Bihar in-charge Shaktisinh Gohil on Chirag Paswan pic.twitter.com/zykz3Nebdo
— ANI (@ANI) October 28, 2020
वहीं इससे पहले आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं,घटना में 1 की मौत और कई लोग घायल हुए. लोगों को समझ नहीं आया कि पुलिस लोगों को अचानक क्यों पीटने लगी, इस घटना में डबल इंजन सरकार की भूमिका है. हम उपमुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?