नई दिल्ली, 24 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए वोटिंग होने में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. यही कारण है कि राजनीतिक दलों की तरफ से एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. कांग्रेस (Congress) लगातार हर मोर्चे पर बीजेपी (BJP), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरती नजर आ रही है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि जब सड़कों पर बिहार के मजदूर भूखे-प्यासे पैदल आ रहे थे, तब नरेंद्र मोदी ने कोई मदद नहीं की.
कांग्रेस के एक आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि जब सड़कों पर बिहार के मजदूर भूखे-प्यासे पैदल आ रहे थे, तब नरेंद्र मोदी जी ने अपना दायित्व नहीं निभाया, कोई मदद नहीं की. प्रधानमंत्री ने ऐसे संकट की घड़ी में आपकी मदद नहीं की. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने जारी किया आरजेडी का घोषणापत्र, 10 लाख युवाओं को किया नौकरी का वादा
कांग्रेस का ट्वीट-
जब सड़कों पर बिहार के मजदूर भूखे-प्यासे पैदल आ रहे थे, तब नरेंद्र मोदी जी ने अपना दायित्व नहीं निभाया, कोई मदद नहीं की। प्रधानमंत्री ने ऐसे संकट की घड़ी में आपकी मदद नहीं की। pic.twitter.com/meY1jzKNET
— Congress (@INCIndia) October 24, 2020
वहीं कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार के विकास की चाबी आपके हाथ में है, अब आपको बिहार का निर्माण करना है. अब आपको आपकी सरकार का निर्णय लेना है, जो बिहार के किसान, दुकानदार, युवा और मजदूरों की सरकार होगी.