Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा-शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर वोटिंग जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. सूबे में विपक्ष में मौजूद सभी दलों के निशाने पर खासकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं. एनडीए (NDA) से अलग होकर चुनाव लड़ रही एलजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार पर हमलावर है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) बीजेपी (BJP) पर निशाना नहीं साध रहे हैं
पटना, 24 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर वोटिंग जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. सूबे में विपक्ष में मौजूद सभी दलों के निशाने पर खासकर नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) हैं. एनडीए (NDA) से अलग होकर चुनाव लड़ रही एलजेपी (LJP) पूरी तरह से नीतीश कुमार पर हमलावर है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) बीजेपी (BJP) पर निशाना नहीं साध रहे हैं. इसी बीच सूबे में शराबबंदी को लेकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है.
चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार कि माताएँ बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो साँप सूँघ लिया है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार के चुनावी 'रण' में आज उतरेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, गरमाएगा सियासी पारा
चिराग पासवान का ट्वीट-
ज्ञात हो कि बिहार में शराबबंदी के चलते ही नीतीश कुमार सूबे की महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में कामयाब होते रहे हैं. ऐसे में चिराग पासवान की यह हमला दर्शाता है कि वे नीतीश बाबू के इसी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.