Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा में इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी चुनाव, लिस्ट किया जारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के बाद एनडीए ने भी सीटों की घोषणा कर दी है.नीतीश कुमार ने बताया कि जहां जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीजेपी 121 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही है. जेडीयू अपने खाते में मिली सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी की पार्टी हम को देगी. जबकि बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को कुछ सीटें देगी. इसी कड़ी में बीजेपी ने उन सीटों का ऐलान किया है जहां से उसकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

सुशील कुमार मोदी (Photo Credits: IANS)

पटना, 6 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर महागठबंधन के बाद एनडीए (NDA) ने भी सीटों की घोषणा कर दी है.नीतीश कुमार ने बताया कि जहां जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीजेपी 121 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही है. जेडीयू अपने खाते में मिली सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी की पार्टी हम को देगी. जबकि बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को कुछ सीटें देगी. इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) ने उन सीटों का ऐलान किया है जहां से उसकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्व चंपारण, गया, सीतामढ़ी, मधुबनी, किसनगंज, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों से मैदान में है. इससे पहले बिहार प्रभारी और सांसद भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि पार्टी पूरी तरह से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए ने किया सीटों का ऐलान, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

ANI का ट्वीट-

भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ा है. पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठंबधन (राजग) द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\